
Maharajganj :- गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह का भव्य आयोजन
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- स्थानीय गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह का भव्य आयोजन शिब्बन लाल सक्सेना स्मृति सभागार में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक डॉ. बलराम भट्ट ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक चंद्रमोहन भट्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता धंनजय सिंह, प्रबंधक चंद्रमोहन भट्ट एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और गणेश वंदना प्रस्तुत कर माहौल को संगीतमय बना दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने संरक्षक डॉ. बलराम भट्ट एवं प्रबंधक चंद्रमोहन भट्ट को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, विद्यालय के सभी शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी सेवाओं को सराहा गया। जनपद महराजगंज के जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह के सेवाकाल की सराहना करते हुए इसे जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत बताया। इतिहास प्रवक्ता संतोष कुमार मिश्रा ने प्रधानाचार्य की प्रबंधन क्षमता और निर्णय लेने की दक्षता की प्रशंसा की, जिससे विद्यालय निरंतर प्रगति करता रहा। विद्यालय प्रबंधक चंद्रमोहन भट्ट ने प्रधानाचार्य को उनकी सेवानिवृत्ति पर बधाई दी और उनके स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के कई शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन अमरेन्द्र कुमार शर्मा ने किया, जिन्होंने अपने कुशल वक्तृत्व कौशल से समस्त उपस्थित जनों को बांधे रखा। समारोह भावनात्मक और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें प्रधानाचार्य को सभी ने आदर और स्नेह के साथ विदाई दी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल